हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई. हमास ने इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया है. हालांकि, इजरायल की ओर से अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया गयाहै. इस्माइल ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे.
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान में जहां हानिया ठहरे थे, उसी आवास पर हमला किया गया. इस हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक गार्ड की मौत हो गई.
इस्माइल हानिया की मौत पर क्या बोला हमास?
ABP news के अनुसार हमास ने आरोप लगाया कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास नेता हानिया की मौत हुई है. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि अभी हमले की जांच की जा रही है, यह कैसे हुआ… इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इतना ही नहीं हमास ने इजरायल को धमकी भी दी है. हमास ने कहा, हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी. इसका बदला लिया जाएगा. हमास ने इस हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया.
हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से इजरायल हमास लड़ाकों और नेताओं के खिलाफ फिलिस्तीन में लगातार हमले कर रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से हमले के बाद अब तक 39,360 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 90,900 से अधिक घायल हुए हैं.
हैती ने अमेरिका को दे डाली धमकी
यमन के हैती संगठन ने इस हमले के पीछे अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. हैती ने कहा, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका दौरे पर हत्याओं के लिए हरी झंडी ली है. जो कुछ भी हो रहा है, उसमें अमेरिका शामिल है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
इजरायल के हमले में अब तक हमास के इन बड़े नेताओं की हुई मौत
- जनवरी 1996: इजरायल ने गाजा के बेइत लाहिया में हमास के सैन्य नेता याह्या अय्याश की हत्या की.
- मार्च 2004: हमास के धार्मिक नेता और फाउंडर शेख अहमद यासिन इजरायली स्ट्राइक में मारे गए.
- अप्रैल 2004: हमास के को फाउंडर और यासिन की जगह लेने वाले अब्देल अजीत इजरायल के हेलिकॉप्टर द्वारा दागी गई मिसाइल हमले में मारे गए.
- जनवरी 2024: सीनियर हमास नेता सालेह अल अरौरी की इजराइल ड्रोन हमले में बेरूत में मौत.
- जुलाई 2024: ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या.
इजरायल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
ईरानी सरकारी टेलीविजन पर विश्लेषकों ने तुरंत ही इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराना शुरू कर दिया. हालांकि, इजराइल ने अभी खुद कोई टिप्पणी नहीं की.