Thursday , 21 November 2024
Breaking News
pakistan में भी होने जा रहा है तख्ता पलट ? पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ की बातों से यही लग रहा है!

pakistan में भी होने जा रहा है तख्ता पलट ? पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ की बातों से यही लग रहा है!

 बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बाद pakistan को भी अब हिंसा और आराजकता का भय सता रहा है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार को अराजकता पैदा करने के प्रयासों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश में आराजकता पैदा पैदा करने वाले कदम को विफल कर देगा और राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा करेगा.

बता दें कि हाल में शेख हसीना ने चुनाव में जीतकर बांग्लादेश में सरकार का गठन किया था, लेकिन हिंसक विद्रोह के सामने शेख हसीना को झुकना पड़ा. उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दिया और फिलहाल भारत में शरण ले रखी है.

अराजकता के खिलाफ सेना प्रमुख ने दी चेतावनी

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जनरल मुनीर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उनको हम लोगों का सामना करना पड़ेगा. कोई भी पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.

देश छोड़ भारत आने वाली है शेख हसीना, bangladesh में हुआ तख्ता पलट

जनरल मुनीर ने मौलवियों से समाज में उग्रवाद या भेदभाव के बजाय सहिष्णुता और एकता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें समाज में संयम वापस लाना चाहिए और दुनिया में भ्रष्टाचार को खारिज करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया देश में अराजकता और संशय का वातावरण फैला रहा है.

जनरल मुनीर ने इस्लामी शरिया और संविधान के सिद्धांतों की वकालत करते हुए कहा कि धर्म में कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

pakistan में भी होने जा रहा है तख्ता पलट ? पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ की बातों से यही लग रहा है!

जनरल मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों को लंबे समय से सहायता प्रदान की है और काबुल से पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वे लोग अफगान तालिबान को समझा रहे हैं कि वे अपने पड़ोसी का विरोध नहीं करें.

जनरल मुनीर ने कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि यह विवाद पाकिस्तान और भारत के बीच एक अधूरा एजेंडा है.

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : पाकिस्तान और चीन को रक्षा मंत्री राजनाथ की चेतावनी, आंख उठाने वालों को घर में घुसकर मारेंगे

पिथौरागढ़: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के मूनाकोट …

error: Content is protected !!