Wednesday , 22 October 2025
Breaking News

Uttarakhand News : SSP की बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, ये है वजह

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा एक्शन लिया है। टीम के छह पुलिसकर्मियों को, जिनमें एक दरोगाभी शामिल हैं, लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई बच्चों और महिलाओं से जुड़े अनैतिक मामलों में प्रभावी कार्रवाई न करने की वजह से की गई है।

क्यों हुई कार्रवाई?

एसएसपी मीणा ने बताया कि लगातार निर्देशों के बावजूद, AHTU टीम ने बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में कोई खास काम नहीं किया था। पुलिसकर्मियों की इस बढ़ती लापरवाही को देखते हुए, एसएसपी ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें उप-निरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल हेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव और महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी शामिल हैं। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में जवाबदेही (accountability) सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

About AdminIndia

Check Also

टिंचरी माई : द अनटोल्ड स्टोरी : ठगुली से इच्छा गिरी और टिंचरी माई बनने की कहानी

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक महिला के दर्द, संघर्ष और …

error: Content is protected !!