हल्द्वानी: IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल जारी है। राजधानी देहरादून से लेकर अल्मोड़ा और अब हल्द्वानी तक में एक बाद एक कई सट्टेबाज पकड़े जा चुके हैं। सट्टेबाजी के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 45000 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं, बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच चल रहे मैच के दौरान यह लोग सट्टेबाजी का काम कर रहे थे।
पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किये जा रहे आठ मोबाइल भी बरामद किए हैं, एसपी सिटी ने बताया कि लंबे समय से आईपीएल मैच में सट्टे और जुए की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद टीम बनाकर यह कार्यवाही की गई है।