Friday , 26 September 2025
Breaking News

उत्तराखंड में भीषण हादसा: बस ने 6 लोगों को रौंदा, दो शिक्षकों की मौत, चार गंभीर घायल

रामनगर : रामनगर से लगभग 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। धनगढ़ी नाले के पास बरसाती पानी का स्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। नाले के जलस्तर के कम होने का इंतजार कर रहे लोगों में से छह लोग सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होती हुई आई और इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई।

दो शिक्षकों की मौत, चार घायल

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक शिक्षक थे।

  • सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष), निवासी गंगोत्री विहार कनियाँ, रामनगर।

  • वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष), निवासी मानिला विहार चोरपानी, रामनगर। दोनों शिक्षक हर रोज की तरह हरणा (सल्ट) स्कूल पढ़ाने जा रहे थे।

हादसे में घायल चार अन्य लोगों में तीन शिक्षक और एक कर्मचारी शामिल हैं:

  • ललित पांडे – इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL), मोहान में कार्यरत।

  • सत्य प्रकाश – निवासी जसपुर, शिक्षक।

  • दीपक शाह – निवासी मालधन, शिक्षक।

  • सुनील राज – शिक्षक, जिन्होंने बताया कि “मैं सड़क किनारे खड़ा था, तभी अचानक बस ने टक्कर मार दी।”

घायलों का इलाज जारी

घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारखान ने जानकारी दी कि “हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक कांड, सड़कों पर उतरे हजारों युवा

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक …

error: Content is protected !!