हल्द्वानी: अपनी काली करतूतों को छुपाने के लिए अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें बिन ब्याहे मां बनने वाली युवतियों अपने नवजातों को कभी कूड़े के ढेर में फेंक आती हैं, तो कभी कहीं नाले में दफन कर आती हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के काठगोदाम में सामने आया है। यहां यहां नहर में नवजात का शव मिला है।
नहर में मिला नवजात का शव
ऐसा ही एक मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के देवलातल्ला में सामने आया है। यहां सिंचाई नहर में नवजात का शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कर पोस्टमार्टम डीएनए जांच के लिए भेज दिया।
बेटे को जन्म देते ही नहर में फेंक दिया
कलयुगी मां ने नवजात बेटे को जन्म देते ही नहर में फेंक दिया। जैसे ही लोगों ने शव को नहर में देखा तो मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। नवजात के नाभी में नाल मौजूद थी।
मामले की जांच की जा रही है
पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है बिन ब्याही मां ने इस बच्चे को जन्म देने के बाद नहर में फेंक दिया होगा पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले में किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।