Thursday , 8 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड: मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़-पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

हल्द्वानी: उजाला नगर स्थित उजालेश्वर मंदिर के समीप रविवार रात करीब 8 बजे गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और पीलीकोठी से उजाला नगर तक मुस्लिम समुदाय की रेस्तरां, बारबर शॉप, टेलर और कारपेंटर की दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें जबरन बंद करा दिया।

उजाला नगर में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। आसपास की दुकानों पर पत्थर फेंके गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की हुई। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इधर, मुस्लिम पक्ष के लोग भी एकत्र होने लगे, जिससे माहौल और बिगड़ गया।

पुलिस ने बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और मंडी बाईपास पर बैरिकेडिंग लगा दी। कथित गोवंश का सिर जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास विफल रहे, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए। एहतियातन पूरे शहर में दुकानें बंद कराई गईं और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता उस जानवर के सिर को कहीं से लाते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे अफवाह की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन और पुलिस तनाव कम करने व मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

About AdminIndia

Check Also

अंकिता भंडारी हत्याकांड: दिल्ली हाईकोर्ट से BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम को राहत, कांग्रेस-आप को मानहानिकारक पोस्ट हटाने का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को अंकिता भंडारी …

error: Content is protected !!