IMA POP के बाद लेफ्टिनेंट बने तन्मय तिवारी।
शिक्षक हैं तन्मय के पीता।
हल्द्वानी : तन्मय तिवारी भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हो गए। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है। तन्मय की उपलब्धि पर पूरे परिवार को लोग बधाई दे रहे हैं। तन्मय और उनका परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है। मूल रूप से डढली रानीखेत के रहने वाले हैं।
सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए तन्मय तिवारी के पिता प्रकाश चन्द्र तिवारी राजकीय माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और माता बीना तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात हैं। कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से एनडीए की परीक्षा पास कर IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड में शामिल होकर माता-पिता ने इस गर्व के क्षण का अनुभव लिया।
इस अवसर पर उनके ताऊ, मामा, मित्रगण और परिवार के लोग भी मौजूद थे। बेटे को सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में अफसर बनता देख माता-पिता, परिजनों, उनके मूल ग्राम डढूली, रानीखेत के लोगों और तन्मय के शिक्षकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।