Saturday , 18 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड : ट्रांसपोर्ट नगर में रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का सामान राख

हल्द्वानी: शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती देर रात एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते रेस्टोरेंट का ऊपरी हिस्सा और अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों में फैलने से बचा लिया गया।

रेस्टोरेंट स्वामी के अनुसार, आग की शुरुआत पास के बिजली पोल में अचानक हुई तेज स्पार्किंग से हुई, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पोल पर लटक रहे ढीले तारों और खराब कनेक्शन की शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के कारण रेस्टोरेंट में रखे रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, रसोई उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए।

दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा

दमकल विभाग के अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा, “आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों तक फैलने का खतरा था, लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।” प्राथमिक जांच में आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जांच शुरू, स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि अगर समय रहते ढीले तारों और खराब कनेक्शन को ठीक कर लिया गया होता, तो लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान टाला जा सकता था। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

About AdminIndia

Check Also

पाकिस्तानी हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, ACB ने त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस लिया

काबुल/इस्लामाबाद: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय …

error: Content is protected !!