हल्द्वानी : आचार संहिता के पहले ही दिन कुमाऊं पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्रवाई की है। नैनीताल पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 512 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में 51 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार दो तस्करों में से एक 1 और दूसरा 1 अभियुक्त बनभूलपुरा का है। जबकि, एक अब भी फरार है।
नैनीताल जिले में पिछले 8 दिनों में 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे लगभग 1 किलो स्मैक की बरामदगी की गई। जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड रुपये आंकी गई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक वाहन से 4 अभियुक्तों के कब्जे से 36 पैकेट्स में करीब 1 क्विंटल गांजा भी पकड़ा गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 1 करोड़। चारों अभियुक्त जनपद उधम सिंह नगर जिले से है। चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने करीब 220 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसमें 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, अनुमानित लागत करीब 25 लाख रुपये है।