हल्द्वानी: जैसे-जैसे दौर बदल रहा है। वैसे-वैसे आहार, व्यवहार और विचार भी बदलते जा रहे हैं। बदलते दौर के बदलाव का असर मानसिक भी हो रहा है। इस बदलाव के बीच लोग तरफ-तरह के फैसले ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है। एक छात्र घर में मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं का नोट छोड़कर कहीं गायब हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में हैं।
हल्द्वानी की दुर्गा कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल सिंह बिष्ट सोमवार की रात कमरे से निकला और लापता हो गया। छात्र हल्द्वानी में बहन और भाई के साथ रहता था। उसने जाने से पहले एक नोट लिखा है, जिसे वो कमरे में छोड़कर गया। उसमें उसने कुछ अपना सच बताया है।
मूलरूप से ओखलकांडा निवासी खुशाल सिंह बिष्ट एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। बहन रेनू सिंह बिष्ट ने बताया कि वह और उनका भाई सूरज सिंह बिष्ट सोमवार रात नुमाइश घूमने गए थे। छोटा भाई खुशाल कमरे पर अकेला था। जब लौटे तो खुशाल कमरे में नहीं था।
कमरे में उसका लिखा एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है। दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न की जाए।