हल्द्वानी: हल्द्वानी की टीम थाल सेवा लगातार लोगों की सेवा में जुटी है। लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। थाल सेवा लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के माध्यम से काम करती है। टीम थाल सेवा हर तरह की आपदा में लोगों के मदद में खड़ी रहती है। 5 रुयपे में सुशीला तिवारी अस्पताल के बाद लोगों को खाना खिलाती है। कोरोना की पहली लहर में भी टीम थाल सेवा लगातार लोगों की मदद में जुटी रही। अब फिर से टीम मैदान में है। इस बार टीम थाल सेवा ने 5 रुपये में दवा देने की मुहिम शुरू की है।
कोरोना की दूसरी लजर में कोरोना की जीवन रक्षक दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। गरीब लोगों को दवाइयां खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टीम थालसेवा ने बीपीएल परिवारों को कोविड दवाइयां मात्र 5 रुपये में उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है। टीम लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि संस्था उपचार सेवा के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को कोविड दवाईयां मात्र 5 में मुहैया कराएगी।
इसके लिए डॉक्टर की पर्ची, बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा। एक हफ्ते की दवाई सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के पास रुद्राक्ष मेडिकल से मात्र 5 में मिलेंगी। उमंग ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों को थालसेवा के अंतर्गत खाने की सेवा तो करती ही है, साथ ही उपचार सेवा से जरूरतमंदों का इलाज भी करवाती है। इस सेवा से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन लोगों को दवाइयां मिल पाएंगी, जिनको नहीं मिल पा रही थी।