रामनगर: पड़ासी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो लोगों बस केी चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार थे। अचानक स्कूटी समेत दोनों बस के नीचे दब गए। इस दौरान एक कार भी बस की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गोरी पांडे (40) और विक्रम नेगी (42) एक ही स्कूटी से मोहल्ले में एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में जा रहे थे। इस बीच बस लखनपुर से आ रही बस ने उल्टी दिशा में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी बस के नीचे घसीटती हुई चली गई।
इस बीच बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों घायलों को बस के नीचे से बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बस चालक फरार बताया जा रहा है।