पौड़ी : उत्तरकाशी के धराली आपदा में हुई त्रासदी के बाद अब पौड़ी गढ़वाल जिले में भी कुदरत का कहर देखने को मिला है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से कई इलाकों में नुकसान हुआ है। पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में मलबे में दबीं दो महिलाओं में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी महिला की तलाश जारी है।
पाँच मज़दूरों के बहने की आशंका
थैलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में भी एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ नेपाली मूल के पाँच मज़दूरों के पानी के तेज़ बहाव में बह जाने की ख़बर है। उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कुछ घायल मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जिलाधिकारी ने संभाला मोर्चा
पौड़ी गढ़वाल की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। कई गाँव भी प्रभावित हुए हैं और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी ने खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया और उन्हें ज़रूरी राहत सामग्री भी मुहैया कराई। उन्होंने यह भी बताया कि पाबौ इलाके में टूटे पुल के लिए एक बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
उत्तरकाशी में भी रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 से ज़्यादा लोग लापता हैं। मौसम खराब होने और रास्ते बंद होने की वजह से रेस्क्यू टीमों को धराली पहुँचने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन बचाव कार्य जारी है। राज्य के कई हिस्सों में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी चेतावनी के स्तर को पार कर चुका है।