कोटद्वार: समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो चौंका देती हैं। कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिन पर आप भरोसा करने को भी तैयार नहीं होते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कोटद्वार में सामने आया है। आठ माह की गर्भवती नाबालिग ने अपने ही पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
आठ माह की गर्भवती नाबालिग
जानकारी के अनुसार पीड़ित आठ माह की गर्भवती है और इन दिनों एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उसकी शादी एक साल पहले हो गई थी, उस वक्त वह नाबालिग थी।
जीरो FIR के बाद मामला कोटद्वार ट्रांसफर
उसने अपने पति के खिलाफ ऋषिकेश एम्स पुलिस चौकी में शिकायत की थी। वहां तैनात महिला उप निरीक्षक ने पीड़िता के बयान लेने के बाद चौकी में जीरो FIR दर्ज की और मामला कोटद्वार ट्रांसफर कर दिया। मामले की आगे की जांच अब कोटद्वार पुलिस कर रही है।