Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक: नीरज पर हमला, 30 मिनट तक लड़ी जिंदगी की जंग

धरासू: ढंगसोली ग्रामसभा के धरासू गांव में आज सुबह एक गुलदार ने नीरज पांथरी पर हमला कर दिया। नीरज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगभग 30 मिनट तक गुलदार से जिंदगी की जंग लड़ी और किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र ईष्टवाल का कहना है कि पिछले कई दिनों से ढंगसोली और धरासू गांव के आसपास गुलदार के दिखने की खबरें सामने आ रही थीं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से कई बार की, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के चलते आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उन्होंने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन स्थानीय लोग अब और इंतजार करने के मूड में नहीं हैं।

About AdminIndia

Check Also

कर्नल कोठियाल के बयान से खुली धामी सरकार की पोल : धस्माना

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में हुई भयावह आपदा को चार महीने बीत जाने के बाद …

error: Content is protected !!