पौड़ी: चौबट्टाखाल के नौगांव खाल में गढ़ गौरव कन्हैया लाल डंडरियाल की 82वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने कवि कन्हैया लाल डंडरियाल को याद किया। कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इस्टवाल ने कहा कि कन्हैया लाल डंडरियाल उत्तराखंड की संस्कृति के महान हस्ताक्षर थे। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि ऐसी महान प्रतिभा ने चौंदकोट की धरती पर जन्म लिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के साहित्यक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से उनको याद करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। इस्टवाल ने कहा कि सरकार को लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति गौरा देवी, टिंचरी माई, हंसा धनाई, बेलमती चौहान, तिलु रौतेली को आयोजनों के जरिए याद कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्हांने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने महिलाओं को घसियारी तक सीमित कर दिया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की थी। योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर के उनके जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया। कार्यकम में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी कन्हैया लाल डंडरियाल को याद किया।
इस मौके पर मदन मोहन डुकलान, सतीश कालेश्वर, अनिल बिष्ट, यतेंद्र गौड़, धर्मेंद्र नेगी, डॉ. बीएस नेगी, बलवीर सिंह रावत, रमेश बडोला, जगमोहन रावत, सुदर्शन बड़ोला, नीरज पांथरी, सीमा सजवाण, प्रीति, मनीष सुंदरियाल, अनु पंत, सुधीर सुंद्रियाल, महिपाल, जगमोहन बडोली, विकास पांथरी, शाकंभर रावत, दीपक पांथरी, ललित मोहन पांथरी और आशा देवी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।