Wednesday , 17 September 2025
Breaking News

Uttarakhand : निर्माण कंपनी की गुंडागर्दी, युवक की पोकलैंड मशीन से हत्या, इलाके में आक्रोश

  • सतपुली-गुमखाल मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य बना मौत का कारण

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल जनपद में सतपुली-गुमखाल मार्ग पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी श्री कल्याण शिवालिक इंफ्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं। देर रात नोसिन डाडामंडी निवासी एक युवक सुमन देवरानी की पोकलैंड मशीन से कुचलकर हत्या कर दी गई। सतपुली थाना क्षेत्र के मल्ली गांव में सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड मशीन चालक द्वारा युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि चालक ने मशीन के अगले हिस्से से युवक सुमन देवरानी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुमन डाडामंडी का निवासी था और सतपुली में फोटोग्राफर का काम करता था। घटना के समय वह गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर वापस सतपुली लौट रहा था। घटना के कई घंटे बाद भी पंचायतनामा नहीं बनने पर मृतक के स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोटद्वार के बेस चिकित्सालय के बाहर जाम लगा दिया। पुलिस ने वार्ता कर स्थिति को शांत कराया और जाम खुलवाया।

इस मामले में हमने सतपुली पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लग पाई और नंबर नॉट रिचेबल आ रहा था। इसके अलावा, पौड़ी जिले के एसएसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी कॉल की गई, जहां फोन तो बजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर श्री कल्याण शिवालिक इंफ्रा को रात के समय कार्य करने की अनुमति किसने दी? जब सार्वजनिक निर्माण कार्यों को लेकर दिन के समय ही तय मानदंड हैं, तो फिर रात के अंधेरे में मशीनें क्यों चलाई जा रही थीं?प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुमन देवरानी सोमवार रात को किसी काम से निर्माण स्थल के पास गया था। उसी दौरान कंपनी की पोकलैंड मशीन ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। सुमन देवरानी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजन चिकित्सालय में हत्यारोपी को उनके सामने लाने की मांग कर रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : जनवरी में शादी, अगस्त में हत्या, बहन को फोन कर कहा था…मेरी जान को खतरा

हरिद्वार: मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया …

error: Content is protected !!