पौड़ी : हरिद्वार लालढांग से बरात लेकर बिरोंखाल के ग्राम कांडा तल्ला जा रही एक बस ग्राम सिमड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में 45 से 50 लोग सवार थे। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। आज शाम करीब सात बजे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।
पंकज ने बताया कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।