Monday , 4 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: पहाड़ी से मौत बनकर गिरी चट्टान, दो की मौत, पांच घायल

कोटद्वार। सोमवार सुबह कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार की ओर आ रही एक मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा आ गिरा। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां देखें वीडियो

मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी थे। सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया, जहां चालक देवेंद्र और एक अन्य यात्री दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, पांच घायल, एक लापता

उत्तरकाशी : गंगोत्री से गंगाजल भरकर लौट रहे दिल्ली के कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक …

error: Content is protected !!