पौड़ी: कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने लोगों से कोरोना के इस संकट में प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह वक्त मिलकर आगे बढ़ने का है। एक-दूसरे का सहारा बनने का है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है कि सरकार ने लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है।
उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार ने कोरोना के दौरान जो भी वादे और घोषणाएं की थीं। धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रही है। सब हवाई साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग सरकार के भरोसे रहते तो दिक्कतें और बड़ी हो सकती थीं। लोग मदद को आगे आए और संकट में फंसे लोगों को राहत दिलाई।
सरकारी अस्पतालों को बुरा हाल है। उनमें इलाज के कोई व्यवस्था नहीं है। दुनिया तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर चुकी है। हम अब भी सो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई सुविधाएं नहीं जुटाई जा रही हैं। सरकार सभी को राम भरोसे छोड़ दिया है। इष्टवाल सरको पूरी तरह फेल करार दिया।