कोटद्वार: उत्त्तराखण्ड के प्रसिद्ध रंगकर्मी और मशहूर अभिनेता रामरतन काला का निधन हो गया है। रामरतन काला ने गढ़वाली फिल्मों, लोकगीतों, नाटकों में अपने बेहतर अभिनय की छाप छोड़ी । उनके कई गाने और वीडियो लोकप्रिय हुए। काला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। 2004 में उत्तराखण्ड यंग सिने अवार्ड ने काला को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार से सम्मानित किया था। रंगकर्मी काला ने जीवन में काफी संघर्ष किया। आर्थिक मोर्चे पर जिंदगी भर जूझते रहे।
रामरतन काला ने लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के वीडियो गीतों मे भी यादगार अभिनय किया, जिसमें नया जमना का छौरों कन उठि बौल, रौक एण्ड रोल…, तेरो मछोई गाड़ बोगिगे, ले खाले…अब खा माछा…, समदोला का द्वी दिन समलौणा ह्वै गीनि…समेत गई गीतों में उन्हों ने शानदार अदाकारी की। इसके अलावा उन्होंने आकशवाणी में उन्होंने गाने भी गाए थे।