कोटद्वार : पौड़ी पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है जो पिछले 10-15 सालों से नहीं। बल्कि, पूरे 23 सालों से फरार चल रहा था।
कोटद्वार कोतवाली में 26 अक्टूबर 1998 मुरादाबाद निवासी संजय भातू नाम के अपराध के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह बदमाश तब से ही फरार चल रहा था। फरार अपराधी की काफी तलाश की, लेकिन वो हाथ नहीं आया था।
इसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
पुलिस ने उसे 21 अगस्त को भातु कॉलोनी हरथला शेरावाली मंदिर (मुरादाबाद उप्र) के पास से गिरफ्तार किया है।