सरकारी नौकरी : GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौक़ा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सामान्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। SSB की और से जारी विज्ञापन के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल के 272 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे के माध्यम से की जा रही है।
SSB की ओर से जारी स्पोर्ट्स कोटा कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से विज्ञापित विभिन्न खेलों के लिए निकाली गई रिक्तियों पर आवेदन के इच्छुक युवा आधिकारिक भर्ती पोर्टल applyssb.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 21 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
SSC भी ज्जारी करेगा अधिसूचना
दूसरी ओर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न केंद्रीय बलों (CAPFs) के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के 2024 के संस्करण के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। आयोग की और से जारी संशोधित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार SSC GD कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2024 को 24 नवंबर को जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 28 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवार समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करते रहें।