रोजगार समाचार : अगर आपने ITI किया है और नौकरी की तलाश में तो, RRCAT में आपके लिए एक मौका है। ITI पास युवाओं के लिए अपरेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (RRCAT) ओर से निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बहुत जल्द समाप्त होने वाली है। अगर आपने अभीतक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत कर लें।
यहां करें आवेदन
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो, आधिकारिक अपरेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है। विभिन्न ट्रेड अपरेटिंस के कुल 120 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 18 रिक्तियां एससी के लिए, 24 रिक्तियां एसटी और 18 ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए आरक्षित हैं।
2 comments
Pingback: रोजगार समाचार : अगर आप ITI पास हैं तो जल्द करें आवेदन, बस 2 दिन बची है डेट – samachari
Pingback: रोजगार समाचार : अगर आप ITI पास हैं तो जल्द करें आवेदन, बस 2 दिन बची है डेट – haridwarexpressnews