Wednesday , 7 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 1046 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती जल्द

देहरादून : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में कुल 1046 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से शीघ्र भर्ती करने जा रहा है। इनमें 680 वार्ड ब्वाय और 366 पर्यावरण मित्र (सफाई कर्मी) के पद शामिल हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य राज्य के अस्पतालों और चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करना तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और अस्पतालों में स्वच्छता का स्तर ऊंचा उठेगा।

यह भर्ती प्रदेश के विभिन्न राजकीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य चिकित्सा इकाइयों में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है। विभाग जल्द ही आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा, “हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। इन पदों पर भर्ती से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें, जहां भर्ती संबंधी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में गुराडी गांव में भीषण आग, तीन परिवारों के घर जलकर राख, कई पशुओं की मौत

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम गुराडी में बुधवार सुबह लगभग …

error: Content is protected !!