Thursday , 25 September 2025
Breaking News

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, 12 विभागों की परीक्षाएं शामिल

देहरादून: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने नए वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में 12 विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परीक्षाओं का उल्लेख किया गया है, जो अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगी।

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसके बाद, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ट प्रकार की परीक्षा 25 जनवरी 2026 को होगी। समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी 2026 को निर्धारित है।

फरवरी में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी, जबकि अपर निजी सचिव की परीक्षा 14 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। अधीक्षिका की परीक्षा 23 मार्च 2026 को होगी। अप्रैल में प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 5 और 26 अप्रैल 2026 को तथा सहायक निदेशक की परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी।

मई और जून में भी महत्वपूर्ण परीक्षाएं निर्धारित हैं। पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई 2026 को और प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की एक अन्य परीक्षा 14 जून 2026 को होगी। इसके अलावा, पीसीएस (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी।

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी और अपडेट के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें। यह कैलेंडर अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

About AdminIndia

Check Also

पेपर लीक कांड: बॉबी पंवार को स्क्रीनशॉट भेजने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

देहरादून : उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में, राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा, नई टिहरी में इतिहास …

error: Content is protected !!