देहरादून: अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको बहुत जल्ल सेना में भर्ती होकर देशसेवा का अपना सपना पूरा करने का मिलने वाला है। सेना के एडीजी भर्ती (उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने डीजीपी अशोक कुमार से भर्ती रैलियों को लेकर चर्चा की।
बड़ी खबर : IPS रवि सिन्हा बने RAW चीफ
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में उत्तराखंड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में तीन भर्ती रैलियां आयोजित होने वाली हैं। डीजीपी ने बताया कि मेजर जनरल मनोज तिवारी ने 3 भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सुल्तान सिंह…धर्मांतरण रोकने के लिए बन गया था डाकू, पढ़ें पूरी कहानी
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली भर्ती रैलियों में राज्य के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। अगर आप भी सेना में भर्ती होने का ख्वाब संजोए हुए हैं, तो तैयारी शुरू कर दें, जिससे आप अपनी मंजिल हासिल करने कर सकें।