Saturday , 1 November 2025
Breaking News

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में पोर्न क्लिप वायरल होने का मामला, 6 नाबालिगों समेत 11 पर मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक स्थानीय युवती का अश्लील वीडियो क्लिप वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें 6 नाबालिग शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने युवती के वीडियो को जोड़कर उसे वायरल किया और ब्लैकमेलिंग की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती मूल रूप से रुद्रप्रयाग की रहने वाली है और वर्तमान में हैदराबाद में रह रही है। आरोपियों ने युवती का एक क्लिप हैदराबाद क्षेत्र में वायरल कर दिया, जिसमें अश्लील सामग्री जोड़ी गई थी। इस घटना से युवती की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आईटी एक्ट तथा आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि जांच जारी है और अभी तक हैदराबाद से कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवती का नाम बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं की गई है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा, “हम इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

About AdminIndia

Check Also

श्रीकाकुलम मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश), 1 नवंबर 2025 (संवाददाता): एकादशी के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के …

error: Content is protected !!