रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग लगातार तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को मौसम की जानकारी लेकर ही पर्यटन स्थलों और तीर्थ यात्रा पर आने की अपील कर रहा है। आकाशीय बिजली गिरने से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए।
बड़ी खबर : अब नहीं चलेगा 2000 का नोट, RBI ने कर दिया ऐलान
सूचना पर SDRF और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को टिहरी जनपद के हिमांशु पुत्र बालेश्वर और सागर पुत्र जगदंबा प्रसाद, निवासी ग्राम चेनिया, जमुनाधार, घनसाली ट्रैकिंग के लिए तुंगनाथ पहुंचे थे।
उत्तराखंड:AIIMS में एंबुलेंस संचालक लड़ते रहे,मरीज ने दम तोड़ दिया… आखिर कौन है जिम्मेदार?
दोनों युवक देर शाम लगभग 7.20 बजे चंद्रशिला के समीप थे। इसी दौरान यहां मौसम खराब हो गया और बिजली गिर गई और दोनों झुलस कर होकर बेहोश हो गए। ऊखीमठ के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर SDRF के साथ पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो चुका है।