Wednesday , 29 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में आपदा के दो महीने बाद दो शव बरामद, एक की हुई शिनाख्त

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र में छेनागाड़ में दो महीने पहले आई आपदा के बाद राहत कार्यों के दौरान दो शव बरामद किए गए हैं। इनमें से एक शव की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे शव की केवल आंशिक अवशेष मिलने के कारण पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, छेनागाड़ में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कार्य चल रहा था। इस दौरान कार्यरत टीम को दो शव दिखाई दिए, जिसकी सूचना तत्काल राहत दल को दी गई। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया।

बरामद शवों में से एक की पहचान कुलदीप सिंह (24 वर्ष), पुत्र बीरबल सिंह, निवासी ग्राम उछोला भोर के रूप में हुई है। दूसरा शव केवल पैर के रूप में मिला, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

राहत कार्यों में जुटी टीमें लगातार क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं। आपदा के बाद से लापता लोगों की खोज और राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन और डीडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि दूसरे शव की पहचान और आपदा से संबंधित अन्य जानकारी का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और तेज करने की मांग की है, ताकि लापता लोगों का पता लगाया जा सके और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके।

About AdminIndia

Check Also

8वां केंद्रीय वेतन आयोग गठित: 18 महीने में सिफारिशें, 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 8वें केंद्रीय …

error: Content is protected !!