रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों की मौत का सिलसिला पिछले कुछ दिनों में कम जरूरी हुआ है, लेकिन अब भी मौतें के मामले थम नहीं रहे हैं। एक के बाद एक अब तक कुछ 43 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
आज भी केदारनाथा धाम में मध्य प्रदेश के एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले कि उनका इलाज शुरू किया जाता, उनकी मौत हो गई। एक दिन पहले भी केदारनाथ धाम में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। दोनों ही मौतों का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
आज भी मध्य प्रदेश के पिजन सिंह मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है। अब तक केदारनाथ धाम में 18 तीर्थ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। यमुनोत्री में 13, गंगोत्री में 4, और बद्रीनाथ धाम में 8 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।