Thursday , 21 November 2024
Breaking News

क्या आपको पता है जनरेशन-Z और अल्फा, क्यों हो रही इसकी चर्चा?

अब गांव वालों को भी देना होगा टैक्स, ये खबर आपसे जुड़ी है, पढ़ें ये रिपोर्टहम अक्सर पीढ़ियों के बारे में सुनते और पढ़ते आए हैं। समय और उम्र के अनुसार लोगों को अलग-अलग पीढ़ियों में विभाजित किया गया है। कोई पुरानी पीढ़ी के लोग कहलाते हैं और कुछ नई पीढ़ी के लोग होते हैं। अक्सर लोग अपनी-अपनी पीढ़ी के समय को याद कर खुद को एक-दूसरे से बेहतर बताने की कोशिश करते हैं, तो वहीं कुछ नई पीढ़ी को देख अफसोस मनाते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह पीढ़ी क्या है, जिसका जिक्र लगभग हर व्यक्ति की जुबां पर रहता है। अब जनरेशन-Z और जनरेशन अल्फा की चर्चाएं हो रही हैं।

एक पीढ़ी एक ही समय में पैदा हुए और एक ही स्थान पर पले-बढ़े लोगों का समूह है। इस “जन्म समूह” के लोग अपने पूरे जीवन में समान विशेषताओं, प्राथमिकताओं और मूल्यों का प्रदर्शन करते हैं। पीढ़ियां एक डिब्बा नहीं हैं, बल्कि यह एक शक्तिशाली सबूत हैं, जो बताते हैं कि अलग-अलग उम्र के लोगों का साथ जुड़ना और प्रभावित करना कहां से शुरू करना है। हालांकि, समय के अनुसार पीढ़ियों के बीच अंतर बढ़े, जिसकी वजह से यह जानना जरूरी है कि हर पीढ़ी कब शुरू होती है और कब समाप्त होती है।

पीढ़ियों का भौगोलिक स्थितियों के साथ भी गहरा संबंध है। उदाहरण के लिए, मिलेनियल्स वैश्विक स्तर पर सबसे सुसंगत पीढ़ी है। हालांकि, इसके बावजूद अभी भी शहरी परिवेश में पले-बढ़े मिलेनियल्स और ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े या नए देश में जाने वाले मिलेनियल्स के बीच महत्वपूर्ण अंतर देखने को मिलता है।

पीढ़ी क्या है?
एक पीढ़ी एक ही समय में पैदा हुए और एक ही स्थान पर पले-बढ़े लोगों का समूह है। इस “जन्म समूह” के लोग अपने पूरे जीवन में समान विशेषताओं, प्राथमिकताओं और मूल्यों का प्रदर्शन करते हैं। पीढ़ियां एक डिब्बा नहीं हैं, बल्कि यह एक शक्तिशाली सबूत हैं, जो बताते हैं कि अलग-अलग उम्र के लोगों का साथ जुड़ना और प्रभावित करना कहां से शुरू करना है। हालांकि, समय के अनुसार पीढ़ियों के बीच अंतर बढ़े, जिसकी वजह से यह जानना जरूरी है कि हर पीढ़ी कब शुरू होती है और कब समाप्त होती है।

पीढ़ियों का भौगोलिक स्थितियों के साथ भी गहरा संबंध है। उदाहरण के लिए, मिलेनियल्स वैश्विक स्तर पर सबसे सुसंगत पीढ़ी है। हालांकि, इसके बावजूद अभी भी शहरी परिवेश में पले-बढ़े मिलेनियल्स और ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े या नए देश में जाने वाले मिलेनियल्स के बीच महत्वपूर्ण अंतर देखने को मिलता है।

जनरेशन Z

जन्म का समय -1997 से 2012 तक

साल 1997 से 2012 तक में जन्मे बच्चों को जनरेशन Z या शॉर्ट में Gen Z कहा जाता है। इस पीढ़ी के लोगों की शुरुआत ही सोशल मीडिया से हुई। इस दौर में पैदा हुए लोगों ने ट्रोल्स-साइबर बुलिंग जैसी चीजों का सामना किया। इन्हीं के दौर में ट्रेंडिंग, वाइब्स जैसे कई स्लैंग भी फेमस हुए हैं।

AI, चैट-GPT जेनरेशन-Z के बाएं हाथ का खेल

2023 में AI ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। इसमें कोई शक नहीं कि लोगों में इस तकनीक को लेकर उत्साह और चिंता दोनों है। बहुत से लोग AI टूल पर भरोसा नहीं करते और कुछ लोग उनका इस्तेमाल करने में सहज नहीं होते। लेकिन Gen-Z के लिए यह बाएं हाथ का खेल है।

ये जेनरेशन AI और ChatGPT को काम करने का सबसे आसान प्लेटफॉर्म मानती है। साथ ही Google Bard और Bing AI Chat भी इनके पसंदीदा हैं। वे इन टूल का अक्सर इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा, वे इनके आउटपुट को लेकर कॉन्फिडेंट रहते हैं।

Gen-Z सिर्फ सोशल मीडिया, रील्स, स्नैपचैट तक ही सीमित नहीं हैं। यह हेल्थ, करियर और ट्रैवल को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं। ये जेनरेशन स्मार्ट तरीके से करियर ग्रोथ और सेल्फ डेवेलपमेंट में यकीन रखती है। इसी यकीन के साथ वो ऑफिस में भी अपनी ग्रोथ पर ज्यादा फोकस करते हैं। जैसे नए अवसर की तलाश, कैसे अच्छी सैलेरी मिल सके, कैसे वो नया मुकाम हासिल कर सकें।

जनरेशन अल्फा

जन्म का समय- 2013 से 2025 तक

इस जनरेशन में पैदा होने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग और मल्टीटास्किंग वाले होते हैं। जन्म से ही तकनीक से जुड़े रहने की वजह से वह इंटरनेट, सेल फोन, टैबलेट और सोशल मीडिया के साथ बड़े हो रहे हैं। जेन अल्फा जनरेशन को दुनिया की सबसे यंग और 21वीं सदी की असली जनरेशन माना जाता है।

जनरेशन अल्फा उन लोगों की पीढ़ी को दिया गया नाम है जो 2010 से 2024 के बीच पैदा हुए हैं या होंगे। जनरेशन अल्फा पहली पीढ़ी है जो पूरी तरह से 21वीं सदी में पैदा हुई है। इसमें मानव इतिहास का सबसे बड़ा समूह शामिल है, जिसमें कुल 2 बिलियन से ज़्यादा लोग होंगे।

जनरेशन अल्फा के सदस्य जन्म से ही तकनीक में डूबे हुए हैं, किसी भी पिछले समूह की तुलना में ऑनलाइन और कंप्यूटर स्क्रीन, स्मार्टफोन और टैबलेट के सामने अधिक समय बिताते हैं। लंबी जीवन प्रत्याशा प्रवृत्तियों के कारण, इस पीढ़ी के कई सदस्य 22वीं सदी तक जीवित रहेंगे।

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, जनरेशन अल्फा, जनरेशन Z का उत्तराधिकारी है , जिसमें 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए लोग शामिल हैं। जनरेशन अल्फा में ज़्यादातर मिलेनियल्स के बच्चे हैं, जो 1981 और 1996 के बीच पैदा हुए हैं।2

जनरेशन अल्फा शब्द को पहली बार 2005 में ऑस्ट्रेलियाई कंसल्टेंसी फर्म मैक्रिंडल के संस्थापक जनसांख्यिकीविद् मार्क मैक्रिंडल ने गढ़ा था । मैक्रिंडल ने अपने नामकरण के पीछे की सोच को इस प्रकार समझाया:  लैटिन के स्थान पर ग्रीक वर्णमाला का उपयोग करने के इस वैज्ञानिक नामकरण को ध्यान में रखते हुए और जनरेशन X, Y और Z के माध्यम से अपना काम करने के बाद, हमने अगली पीढ़ी को जनरेशन अल्फा बनाने का फैसला किया – पुराने की वापसी नहीं, बल्कि कुछ नया शुरू करने की शुरुआत।

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

खतरनाक हुआ आलू, मुनाफाखोर पुराने को केमिकल से बना रहे नया, पढ़ें ये रिपोर्ट

आलू तो आप खाते ही होंगे। आलू एक ऐसी सब्जी है, जो किसी भी सब्जी …

error: Content is protected !!