ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट होने के बाद से खेल से दूर हैं। पंत ने काफी समय बाद अपनी तस्वीर शेयर की है। रोड एक्सीडेंट के बाद उनकी कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक एक्टिव नहीं थे। उस सर्जरी के बाद पंत ने अपनी पहली फोटो शेयर की है, जिस पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया।
ऋषभ पंत ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर। उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा है और वह बैसाखी के सहारे चल रहे हैं। उनकी तस्वीर देखकर लग रहा है कि उन्होंने काफी हद तक रिकवर कर लिया है।
उनकी फोटो पर कई फैंस और सेलेब फ्रेंड्स के कमेंट आए हैं, लेकिन ईशा नेगी का कमेंट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। ईशा ने ऋषभ पंत को फाइटर कहा है। इसी के साथ रेड हार्ट वाली इमोजी भी उनके लिए शेयर की है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद ईशा नेगी भी काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं। उन्होंने एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था।
उत्तराखंड : पुलिस ने युवाओं पर किया लाठीचार्ज, आखिर किसीके कहने पर चला डंडा?

ऋषभ पंत से जुड़ी जब भी कोई पोस्ट सामने आती है, तब ऊनके फैन उर्वशी रौतेला को जरूर निशाने पर लाते हैं। इस बार भी उर्वशी ट्रोलर के निशाने पर आ गयी, हालांकि इस बार वो कान्तार फिल्म के हीरो ऋषभ शेठी के कारण ट्रोल के टारगेट पर आ गयी। उर्वशी ने जिअसे हही पोस्ट की यूजर ने उनसे सवाल पूछ लिया…कितने ऋषभ हैं दीदी?
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक