Monday , 7 July 2025
Breaking News

UKSSSC पेपर लीक मामले में 9 अभियुक्तों को आज मिली जमानत, अब तक 18 को जमानत

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में देहरादून की एक कोर्ट से आज शुक्रवार को 9 आरोपियों को जमानत मिल गयी है। इस मामले में अभी तक अलग-अलग कोर्ट्स में हुई सुनवाई में कुल 18 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जांच एजेंसी एसटीएफ ने 41 आरोपितों को अरेस्ट किया था, उनमें अब 23 ही पुलिस हिरासत में हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में देहरादून एडीजी चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत में 14 लोगों की जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी। जिनमे से आज 9 अभियुक्तों को जमानत मिल गई। इनके कब्जे से इस केस में किसी तरह के दस्तावेज या धन रिकवरी नहीं हुई है। आज सुनवाई के बाद एक-एक लाख के निजी मुचलके पर इन 09 अभियुक्तों को जमानत मिल गई। हालांकि, कोर्ट के आदेशानुसार जमानत मिलने वाले लोगों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं है।

जिन 9 अभियुक्तों को जमानत मिली है, इनमे सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलबीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, चंदन मनराल और जगदीश गोस्वामी शामिल हैं।

जबकि 5 लोगों को जमानत खारिज हुई है, उनसे पास से अब तक पेपर लीक से संबंधित दस्तावेज और धन की रिकवरी हुई थी, जिस वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। इनमे अमित सक्सेना, अभिषेक वर्मा, ललित राज शर्मा, विपिन बिहारी और तनुज शर्मा शामिल है। उनके ऊपर पिछले दिनों STF 409 जैसी धाराएं भी बढ़ाई गई थी, जिसकी वजह से भी उनकी जमानत खारिज हुई है।

इस केस (UKSSSC Paper Leak Case) में 21 मुख्य अभियुक्तों सहित मास्टरमाइंड सादिक मूसा को जमानत नहीं मिली है। इन सभी पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगाकर अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई प्रचलित है। यही कारण है कि इनकी जमानत में मुश्किलें आ रही हैं।

About

Check Also

उत्तराखंड: मोबाइल टावरों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन: दर्जनों अवैध टावर सील

देहरादून : देहरादून ज़िले में नियमों को ताक पर रखकर लगाए जा रहे मोबाइल टावरों के …

error: Content is protected !!