Monday , 12 January 2026
Breaking News

Dehradun Marathon 2022 : देहरादून मैराथन को लेकर ट्रैफ़िक प्लान जारी, वाहनों के लिए डाइवर्ट रहेंगे यह रूट

Dehradun Marathon 2022 : देहरादून मैराथन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफ़िक प्लान जारी किया है। 30 अक्टूबर को पुलिस मैराथन दौड़ के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून से रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर रुट डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जायेगा।

दूरी – 10/ 21 किमी

पुलिस लाईन – आराघर टी जंक्शन – आराघर चौक – द्वारिका स्टोर – सर्वे चौक – यूकेलिप्टस चौक – दिलाराम चौक – ग्रेट वैल्यू (10 km U turn) – कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn)से वापस पुलिस लाईन इसी रुट पर।

1. रिस्पना से ईसी रोड़, प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जाएंगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं।

2. धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा।

3. सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा।

4. एमकेपी,बुद्धा चौक,मनोज क्लीनिक,रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा ।

5. राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे ।

6. आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे ।

7. कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

8. इन्द्रबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।

9. पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जाएंगे।

पुलिस ने अपील की है कि, यह दौड़ यूनिटी के लिए तथा ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने हेतु है तथा पिछले कुछ वर्षों से देहरादून शहर की विरासत का भाग बनते जा रही है।
समस्त देहरादून वासियो से अनुरोध है कि, Diverted प्लान का उपयोग करें तथा रविवार सुबह ट्रैफ़िक पुलिस का सहयोग करें।

27 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 28 व 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः 11ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तक BIB नम्बर वितरित किये जायेंगे। हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।

About

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर : किसान आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में किसान सुखवंत सिंह की फेसबुक लाइव पर गोली मारकर …

error: Content is protected !!