Friday , 22 November 2024
Breaking News

उत्‍तराखंड में 01 घंटे में दो बार भूकंप के झटकों से कांपी धरती, दहशत में बारिश के बीच ही बाहर भागे लोग

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार नियमित अंतराल पर अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। वहीं आज एक घंटे के अंतराल पर दो जिलों में 02 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप आते ही लोग दहशत में बारिश के बीच ही घरों से बाहर भागे।

पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप से कांपी धरती। pic.twitter.com/APJjYCHaYJ

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 8, 2022

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज दोपहर 03:47 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 रही। यह 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, करीब एक घंटे के अंतराल पर ही दोपहर 04:34 बजे बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.9 रही, यह भी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

About

Check Also

आनंद प्रकाश बडोला बने कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक

उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल के पथोल गांव के रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला को इंडियन …

error: Content is protected !!