Monday , 12 January 2026
Breaking News

विधायक उमेश कुमार और शहजाद ने सीएम धामी को लिखा पत्र, देहरादून में हो उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

Uttarakhand News: खानपुर विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) और लक्सर विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करवाने का अनुरोध किया है।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 1 नवम्बर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया है कि, उत्तराखण्ड में आमजन की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैण और शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में संपन्न कराया जाए।

वहीं लक्सर विधायक शहजाद ने भी 1 नवम्बर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गैरसैण में अत्यधिक ओलावृष्टि, वर्षा और निरन्तर हिमपात होने के कारण विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आयोजित करवाने का आग्रह किया है।

About

Check Also

नैनीताल के धारी ब्लॉक में तेंदुए के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल क्षेत्र में रविवार दोपहर एक …

error: Content is protected !!