Monday , 12 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, स्कूलों को बंद रखने के आदेश

Schools closed in Uttarakhand due to rain : उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमे अधिकतर कुमाऊं क्षेत्र में अगले दो दिन से अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए 02 जिलों में जिला प्रशासन ने 07 अक्टूबर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया है कि, शुक्रवार को कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे स्थिति में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

शुक्रवार के लिए मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी करने के बाद 02 जिलों के जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है। इनमे नैनीताल और चंपावत जिला प्रशासन ने 07 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

आदेश के अनुसार, मौसम विभाग देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत 07 अक्टूबर को कक्षा एक से 12 तक संचालित जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के साथ ही समस्त शैक्षणिक संस्थाएं व आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। हालांकि नैनीताल जिले में शिक्षकों व अन्य कर्मियों को विद्यालय आना होगा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय और संस्थान के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

About

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर : किसान आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में किसान सुखवंत सिंह की फेसबुक लाइव पर गोली मारकर …

error: Content is protected !!