School closed in Uttarakhand: उत्तराखंड मौसम विभाग ने शनिवार 08 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई जगहाें पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए पिथौगराढ़, चंपावत और पौड़ी जिले में कक्षा 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बागेश्वर में भी केवल कपकोट और शामा क्षेत्र में विद्यालय बंद रहेंगे। जिले में शेष जगहों पर स्कूल खुले रहेंगे।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ और चंपावत में 8 अक्टूबर को भी स्कूल रहेंगे बंद। pic.twitter.com/JLvZ2UaawA
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 7, 2022
मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के बाद इन जिलों के डीएम ने 08 अक्टूबर को भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा कर दी है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल में 8 अक्टूबर को भी स्कूल रहेंगे बंद। pic.twitter.com/XOECbOYHiN
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 7, 2022
वहीं इससे पहले भी आज शुक्रवार को भी 08 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे।