Monday , 7 July 2025
Breaking News

दिल्ली से मिलने उत्तराखंड पहुंचा प्रेमी, लोगों ने घेरा तो चट्टान से नदी में कूदा और फिर..

Uttarakhand News: पौड़ी के बैजरो क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ग्रामीणों के डर से नदी में छलांग लगाते नजर आ रहा है, जिसे बचाने के प्रयास भी किया जा रहा था। सीओ प्रेम लाल टम्टा ने वारयल वीडियो की पुष्टि की है।

सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमे गांव की एक युवती कुछ साल पहले दिल्ली गई थी। इस दौरान युवती वहां एक युवक के सम्पर्क में आई और दोनों का आपसी तालमेल बढ़ गया था, इसके बाद परिजन युवती को घर ले आये।

वहीं जब युवक अपने दोस्त के साथ युवती को उसके गांव से भगाने के लिए पहुँचा और भगाने के जतन भी किये। लेकिन, आधे रास्ते मे ग्रामीणों ने युवक और उसके दोस्त को घेर लिया। इस पर युवक ने ग्रामीणों से बचने के लिए चट्टान से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि, इस दौरान युवक की जान बच गई। पुलिस ने युवती को परिजनो के सुपुर्द कर दिया। वहीं युवक वापस लौट गया है।

About

Check Also

उत्तराखंड: मोबाइल टावरों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन: दर्जनों अवैध टावर सील

देहरादून : देहरादून ज़िले में नियमों को ताक पर रखकर लगाए जा रहे मोबाइल टावरों के …

error: Content is protected !!