Friday , 4 April 2025
Breaking News

हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में हजारों लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन; 10 लाख रुपये पुरस्कार, अंतिम तिथि 27 अक्टूबर

Dehradun Marathon : अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया की देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर इस वर्ष 30 अक्टूबर, 2022 को हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन (Hans Foundation Dehradun Marathon) आयोजित की जा रही है।

30 अक्टूबर, 2022 को हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन। विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये के पुरस्कार। 27 अक्टूबर तक https://t.co/SuVUo3ztZ1 पर करें रजिस्ट्रेशन।#RunAgainstdrugs #DehradunMararthon #drugsfreedevbhoomi pic.twitter.com/dvyQ4eJGUa

— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 25, 2022

हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन (Hans Foundation Dehradun Marathon) में अभी तक 12 देशों के 104 विदेशी एथलीटों (Afghanistan- 5, United Kingdom- 8, Belize- 1, United States- 5, Peru- 1, Andorra- 1, Nepal- 77, Dominican Republic- 1, Algeria- 1, South Sudan- 1, Somalia- 2, Ethiopia- 1) ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं 04 केन्द्र शासित प्रदेशों Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Odisha, Bihar, Gujarat, Punjab, Maharashtra, Madhya Pradesh , Karnataka, Andhra Pradesh, West Bengal, Assam, New Delhi, Chandigarh, Jammu and Kashmir) के कुल 13 हजार 540 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।

Dehradun Marathon : रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022

21 किमी में कुल 2808 (2597 पुरूष व 211 महिला), 10 किमी में कुल 4285 (3610 पुरूष व 675 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैरेथन के साथ ही Theme Awareness हेतु आयोजित 03 KM की Fun Run में कुल 6447 (4891 छात्र व 1556 छात्राओं) छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 है। मैराथन के लिए www.dehradunmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 28 व 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः 11ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तक BIB नम्बर वितरित किये जायेंगे।

हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।

मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा समय 07ः35 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला जी भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में सफल होगी और युवा एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिलेगी।

About

Check Also

उत्तराखंड : इकलौते गुरु जी रिटायर, पढाई ठप, बच्चों ने लगाये नारे…”हमें मास्टर चाहिए!

रामनगर :  “हमें मास्टर चाहिए! मास्टर चाहिए!”—ये गूंज रामनगर के ग्राम रामपुर के सरकारी प्राथमिक …

error: Content is protected !!