देहरादून : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। उत्तराखंड की सीमाओं को किसी के भी आने और जाने के लिए पूरी तरह सील बंद किया गया है।
लॉकडाउन से पहले उत्तराखंड में देश-विदेश के हजारों यात्री आए थे, जिनमें से कुछ तो वापस चले गए, जबकि करीब 4000 विदेशी और 2000 देसी पर्यटक उत्तराखंड में ही फंसे रह गए। जो चाह कर भी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। पर्यटकों को खाने की व्यवस्थाओं को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे पर्यटकों के लिए सरकार व्यवस्था जुटाने में लग गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि किसी भी देशी-विदेशी पर्यटकों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सरकार सब पर नजर रखे हुए है.और सब को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। हालांकि सरकार के दावों की पोल भी खुली है। यात्रियों को होटल वाले अपने होटलों से निकालने लगे हैं, जिसका उदाहरण कल देहरादून में भी देखने को मिला।