ऋषिकेश: उत्तराखंड में अराधों की बाढ़ सी आग गई है। एक के बाद एक लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों देहरादून ISBT में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था। ऋिषिकेश में शराब माफिया ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया था। अब ऋिषिकेश ISBT में बस कंडक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश ISBT परिसर में एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई।
मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस खोलिया का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भी ऋषिकेश ISBT में एक बस चालक की अचानक मौत हो गई थी। इसके अलावा ISBT में नशाखोरी की शिकायतें भी लगातार सामने आती रही हैं। लेकिन, इस पर पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। पत्रकार से मारपीट मामले के बाद इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर सवालों घरे में आ गई है।