देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने एक दिन के लिए अपनी नेम प्लेट बदलकर सब इंस्पेक्र हरजीत सिंह रख लिया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है। उसमें उन्होंने पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि देशभर की पुलिस के जवानों ने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों के लिए दिन रात एक किया हुआ है।
दरअसल, पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह का निहंगों ने कोरोना ड्यूटी के दौरान तलवार से हमलाकर हाथ काट दिया था। वहां से वो खुद ही अपनी स्कूटी से अस्पताल पहुंचे। डाॅक्टरों ने बाद में उनका हाथ जोड़ दिया था। देशभर में दिन-रात एक कर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए देशभर के लगभग सभी राज्यों की पुलिस ने मैं भी हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर समर्थन किया।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि कोरोना से जंग में फ्रंटलाइन वोरियर डाॅक्टर, पुलिस और जितने भी लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। मैं भी हरजीत सिंह अभियान उन सभी की हौसलाअफाजाई के लिए है। उन्होंने कहा कि देश बहुत जल्द इस जंग से जीत कर आगे बढ़ेगा।