सुपरस्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच एडवांस बुकिंग खुलने के बाद फिल्म की टिकटे धड़ल्ले से बिक रही हैं। सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को शुरू हो गई थी। ऐसे में अब तक फिल्म के देशभर में करीब 12 लाथ टिकट बुक हो चुके हैं।
अल्लू अर्जुन की ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने (Pushpa 2 The Rule Advance Booking)
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बेहतरीन कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही पहले दिन 50.30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को रिलीज होने में अभी दो दिन और बाकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म और भी टिकट बेच सकती है। जिससे ओपनिंग डे की कमाई और बढ़ सकती है।
हिंदी और तेलुगू वर्जन में फिल्म का क्रेज ज्यादा
आज यानी मंगलवार की सुबह तक, देशभर में फिल्म के 21909 शोज के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। सोमवार तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 36.77 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं ब्लॉक सीटों की बात करें तो इसका कलेक्शन 50.30 करोड़ गया है। फिल्म के प्रति हिंदी और तेलुगू वर्जन में क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है।
रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ कारोबार!
पुष्पा 2′ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में है। साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था। जिसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिला। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले ही प्री-सेल्स बुकिंग में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक