Friday , 9 May 2025
Breaking News

Highlight : प्रशासक बनाने पर सियासत जारी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल

प्रशासक बनाए जाने का एक ओर जहां विरोध हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर अब इसको लेकर सियासत भी होने लगी है। कांग्रेस इसको लेकर कई सवाल उठा रही है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी इसको लेकर सवाल उठाए हैं।

प्रशासक बनाने पर हल्द्वानी विधायक ने उठाए सवाल

हल्द्वानी विधायक सुमित प्रदेश में राज्य सरकार पर जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने जिला पंचायत के अध्यक्ष को ही प्रशासक बनाना था तो ब्लॉक प्रमुखों में क्या कमी थी? या प्रधानों को भी प्रशासक क्यों नहीं बनाया गया?

सोचे समझे षड्यंत्र के तहत सरकार ने किया ये काम

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि ये सोचे समझे षड्यंत्र के तहत सरकार द्वारा किया गया काम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गलत परंपरा है जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई है। क्योंकि ज्यादातर जिला पंचायत सदस्य भाजपा से जुड़े हुए हैं। इसी लिए पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों में राज्य सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है।

About AdminIndia

Check Also

केदारनाथ यात्रा : बगैर जांच के यात्रा पर नहीं जायेंगे घोड़े-खच्चर, बढाई गई डंडी-कंडी की संख्या

श्री केदारनाथ धाम की चारधाम यात्रा में खच्चरों और घोड़ों के माध्यम से यात्री और …

error: Content is protected !!