देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था, जिसका जनता ने स्वागत किया और पूरा सपोर्ट किया। आज सुबह से ही प्रदेश की लगभग हर सड़क पर सन्नाटा है। शहर की हर गली सुनसान है। सुबह सात बजे से ही लोगों ने इस अपील का पालन करना शुरू कर दिया। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है।
मसूरी की सड़कें भी सुबह से ही वीरान हैं। गली मौहल्ले भी सूने पड़े हैं। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर कुछ लोग विशेष पूजा के जुटे। इस दौरान कुछ युवकों की पुलिस से झड़प भी हो गई। पुलिस ने युवकों को खदेड़कर घाट से बाहर निकाला। रुद्रप्रयाग में एक युवक ने अपने घर पर शंखनाद करने के बाद ‘‘जनता कफ्र्यू’’ का एलान किया। पूरे मौहल्ले ने युवक की इस मुहिम का साथ दिया।
राजधानी देहरादून की हर सड़क सुनसान है। शहर की भीड़भाड़ वाली गलियों में सन्ना पसरा हुआ है। सड़क पर कोई नजर नहीं आ रहा है। पीएम मोदी की पहल को लोगों ने स्वागत किया है। शहर में हर तरह की दुकानें बंद हैं। पेट्रोल पंप से लेकर मेडिकल की दुकानें, राशन और सब्जियों की दुकानें भी पूरी तरह बंद हैं।