Thursday , 21 August 2025
Breaking News

दर्दनाक हादसा: पहली पोस्टिंग में ही चली गई पुलिस अधिकारी की जान

कर्नाटक के हासन जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार यहां अपनी पहली पोस्टिंग में जाते समय एक आईपीएस अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक आईपीएस अधिकारी का नाम हर्षवर्धन है जिसकी उम्र 26 साल है। वह कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।

टायर फटने से वाहन ने खोया नियंत्रण

यह दुर्घटना रविवार की शाम हुई, जब हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस वाहन का टायर फट गया। इसके बाद चालके ने नियंत्रण खो गिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षण के रुप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हर्षवर्धन हासन जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर्ष वर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई है और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आई हैं।

एक महीने पहले की थी IPS की ट्रेनिंग पूरी

जानकारी के अनुसार पुलिसअधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में एक महीने पहले आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी की है। ये उनकी पहली नौकरी थी। उन्होनें यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंनें पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परिक्षा पास की थी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: युवाओं-महिलाओं के लिए नई नीति, अपराध पीड़ितों और साक्षियों की सुरक्षा पर जोर

देहरादून : उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक …

error: Content is protected !!