देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ से मैदान तक लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पहाड़ में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बादल फटने से तबाही मची है। वहीं, मैदानी जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को जल भराव का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मौसम विभाग में अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
23 अगस्त यानी आज राज्य के पांच जिलों में मेघ जमकर बरसने का अनुमान है। विज्ञान केंद्र के अनुसार, 23 अगस्त को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी की ओर से भी उत्तराखंड में 26 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक